बस्ती -डुमरियागंज मार्ग के सुदृढ़ीकरण, गड्ढा भराई की मांग

पूर्व विधायक संजय ने डीएम को भेजा पत्र

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी  को पत्र देकर बस्ती डुमरियागंज मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराकर गड्ढा भराई का कार्य कराये जाने की मांग किया है।
डीएम को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने  कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 309   रुधौली में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों  ने उन्हें  बताया कि लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व की बस्ती डुमरियागंज मार्ग वर्तमान में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर बने जानलेवा गड्ढो से प्रत्येक दिन कई कई दुर्घटनाएं एक साथ सामने आ रही है। इस कारण राहगीर गम्भीर रूप से जख्मी तथा असमय मृत्यु का शिकार हो रहे है। विभाग द्वारा उक्त मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कराया गया था, लेकिन चैनपुरवा ओवर ब्रिज से जिनवा बरहुआ के बीच तक कार्य को करने के बाद शेष कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे देईपार, सल्टौआ, महनुआ, सोनहा, भानपुर, दुबौली साहित अन्य मुख्य चौराहो पर मार्ग के क्षतिग्रस्त एवं गड्ढा हो जाने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिससे स्थानीय लोगो में काफी रोष व्याप्त है।
पूर्व विधायक संजय प्रताप ने  उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए डीएम से मांग किया है कि मार्ग के चौड़ीकरण, गढ्ढा भराई , सुदृढ़ीकरण मानक व मजबूती के साथ कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित विभाग को कड़ाई से निर्देशित किया जाय।

Related Articles

Back to top button