
पुरानी बस्ती की थाने की पुलिस द्वारा रमापति पाण्डेय हत्याकाण्ड का खुलासा किया
पुरानी बस्ती की थाने की पुलिस द्वारा रमापति पाण्डेय हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए
दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने देते हुए बताया कि
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में 4 अगस्त को किराये पर रह रहे रमापति पाण्डेय की हत्या कर दी गयी थी इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम
गठित की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा बुधवार को मृतक रमापति पाण्डेय के पोते
(बाल अपचारी) तथा उसके मित्र अजहरूद्दीन उर्फ समीर निवासी संजय कालोनी
थाना पुरानी बस्ती को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त
सामग्रियो को बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि बाल
अपचारी द्वारा अपने बाबा से बार-बार रूपया मांगा जा रहा था लेकिन उसे
पैसा नही मिला जिसके बाद बाबा और पोते में कहा सुनी हुई, उसी दौरान बाल
अपचारी एवं अजहरूद्दीन ने मारपीट कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज
करके जेल भेज दिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार
रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया है।घटना का खुलासा करने में थानाध्यक्ष महेश सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहें।