सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, बस्ती में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया

देशभक्ति गीत, नृत्य और प्रेरणादायक भाषणों से गूंजा विद्यालय परिसर

बस्ती, 15 अगस्त 2025: सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, बस्ती में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, देशभक्ति और गर्व की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था और वातावरण देशभक्ति गीतों की मधुर धुनों से गूंज रहा था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा (शावर्णिक मिश्रा – कक्षा 5 एवं भाविक मिश्रा – यू.के.जी. के अभिभावक), विद्यालय निदेशक मनीष अग्रवाल, विशाल सिंह एवं श्री हिमांशु सेन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सुबह ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट, ओजस्वी भाषण और रंगारंग नृत्य व गीत प्रस्तुत किए। अर्णव गुप्ता (कक्षा 5B), अर्णव दुबे (कक्षा 9), सृजन्‍या यशस्विनी पांडेय (कक्षा 9), प्रियंशी गौर (कक्षा 7A) और शौर्य सिंह (कक्षा 4) ने अपने प्रभावशाली भाषणों से सभी को प्रेरित किया, जबकि कक्षा 1 से 4 के छात्रों ने मनमोहक नृत्यों से सभी का मन जीत लिया। विद्यालय गायक मंडली ने हिंदी और अंग्रेजी में भावपूर्ण देशभक्ति गीत गाकर माहौल को और भी जोशीला बना दिया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों से एक सशक्त और प्रगतिशील भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा कि सच्ची आज़ादी तभी संभव है जब हर बच्चा शिक्षित, आत्मनिर्भर और नेतृत्व के लिए तैयार हो। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, बस्ती में हम केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि बच्चों में मूल्य, कौशल और साहस भी विकसित करते हैं।विद्यालय के निदेशक श्री विशाल सिंह एवं श्री हिमांशु सेन ने भी विद्यार्थियों और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें व्यक्तिगत एवं राष्ट्रीय विकास के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।प्रधानाचार्य सुभाष जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों में मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिससे इस विशेष दिन की मधुर स्मृतियाँ सभी के मन में अंकित हो गया

Related Articles

Back to top button