
रुधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों से फोन पर कराए निस्तारण
बस्ती। रुधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के आवास पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। पूर्व विधायक ने सभी लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए फोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल निस्तारण कराया।
उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका धर्म है और वे सदैव क्षेत्र की भलाई के लिए तत्पर रहेंगे। पूर्व विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि किसी की भी समस्या अनसुनी नहीं जाएगी और हर संभव सहायता समय पर दी जाएगी।





