रेडक्रास सोसायटी के शिविर में 14 लोगों ने किया रक्तदान

बस्ती, राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एवं सेवा पखवाड़े के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती शाखा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्ती मण्डल के डॉ रामानंद, एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम ने फीता काट कर किया। शिविर में आए हुए सभी रक्त दाताओं के प्रति रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ प्रमोद चौधरी ने आभार जताया। उन्होने बताया कि कुल 14 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ है। शिविर का प्रारंभ महिला चिकित्सालय के डॉ आशुतोष के द्वारा एक यूनिट ब्लड डोनेट कर किया गया। कार्यक्रम में उनके साथ में उपस्थित डॉ शुभम पटेल ने भी रक्त दान किया। सी एम ओ ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सहयोग के लिए पधारे सभी रेड क्रॉस रक्त वीरों को सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डा. एल के पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजेश ओझा, सत्येंद्र दुबे, सेवा ब्लड बैंक के मनीष सिंह, डॉ पंकज शुक्ल आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button