पुजारी हेमन्त दास महाराज का फूल मालाओं के साथ स्वागत

बस्ती। गुरूवार को अयोध्या धाम से चलकर परमपूज्य हेमंतदास जी महराज सिद्ध पीठ हनुमानगढी के पुजारी हेमन्त दास महाराज का पैड़ा वाले बाबा गोविन्द महाराज जी के नेतृत्व में बड़े वन के निकट फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। वे एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने मेंहदावल जा रहे थे। पुजारी हेमन्त दास महाराज ने उपस्थित लोगों से सनातन धर्म की मजबूती का आवाहन किया। कहा कि नवरात्रि पर्व पर लोगों तक सनातन का संदेश पहुंचाया जाय।पुजारी हेमन्त दास महाराज का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष स्नेह पाण्डेय राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, आकाश आर्य , संदीप पाण्डेय, वशिष्ठ मुनि दीपक राव, राज आर्य, हृदेश पाण्डेय, विनोद निषाद ,करन, सुनील, सोनू चौहान प्रिंस सिंघानिया, शनि, दुर्गेश, अभय राज, अनिल, अनीश, सन्तोष के साथ ही अनेक विशिष्ट जन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button