ग्रामीणों ने किया आरसीसी सड़क को तोड़ने से रोकने की मांगः सौंपा ज्ञापन
बस्ती। मंगलवार को रूधौली थाना क्षेत्र के कुचुरूआ के ग्रामीणों ने रामकुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि आरसीसी सड़क को तोड़ने से रोका जाय। जो हिस्सा तोड़ दिया गया है उसे फिर से बनवाने के साथ ही गांव में जिनके पास रहने को घर नहीं है उन्हें सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाय।
डीएम को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण जिस पुरवे में रहते हैं इसे बगियाडीह कहा जाता है। इस पुरवे में लगभग 50 घर है। सीसी रोड को तोड़वा देने से आवागमन का रास्ता प्रभावित हो गया है। यह सीसी रोड पहले खण्डजा था जिस पर कई वर्षो से लोग आते जाते थे और ग्राम प्रधान ने इसे सीसी रोड बनवा दिया था। उप जिलाधिकारी रूधौली के आदेश पर इसे तोड़वाया जा रहा है। यदि सीसी रोड को तोडवा दिया गया तो आवागमन मुश्किल हो जायेगा। मांग किया कि सीसी रोड को पूर्ववत बने रहने दिया जाय।
ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से पवन कुमार, रामवृक्ष, कैलाशी, पिन्टू, जितेन्द्र कुमार, पुष्पा, शीला, वंदना, रानी, पूनम, गीता, रीना के साथ ही कुचुरूआ के अनेक ग्रामीण शामिल रहे। ं





