यूरो किड्स पचपेड़िया रोड पर ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन

बस्ती। पचपेड़िया रोड स्थित यूरो किड्स में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपने दादा के गेटअप में और छात्राओं ने अपनी दादी के गेटअप में मनमोहक प्रस्तुति कर इसको यादगार बना दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के कुछ छात्रों ने विशेष रूप से भाग लिया, जिनमें अविक, अद्विक पटेल, अभियान वर्मा, आयांश जायसवाल, यशिका श्रीवास्तव, शिव्या, सांची, साचिका, मयंक, प्रियांशी, सर्वज्ञ पाठक, वैष्णवी, कुशाग्र, मनस्वी आदि प्रमुख थे।
विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पांडेय व प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना पांडेय ने कहा कि पेरेंट्स डे का महत्व माता-पिता के अनमोल प्यार, त्याग और बच्चों के जीवन में उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने में है,यह दिन बच्चों में कृतज्ञता की भावना जगाता है, माता-पिता और बच्चों के बीच संबंधों को मजबूत करता है, और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देता है।
विद्यालय की प्रशासनिक प्रभारी श्रीमती दिव्या पाठक और उप-प्रधानाचार्य दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पेरेंट्स डे न केवल माता-पिता का सम्मान करता है, बल्कि पूरे समाज में पारिवारिक मूल्यों और मजबूत रिश्तों के महत्व को भी बढ़ावा देता है.
इस अवसर पर उपस्थित थे। विद्यालय में खुशी और प्रेम का वातावरण था।
पेरेंट्स डे के अवसर पर नीलम चौधरी , लक्ष्मी वर्मा , पूजा शुक्ला , ऋचिका सिंह , संजू सिंह , अंकिता श्रीवास्तव , रिया सिंह , सुमन गुप्ता , आकांक्षा मिश्रा , अयाज अहमद , अभिनव प्रजापति , नंदिनी , आफताब शेख सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button