नवजात के इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई-डा. आफताब खान

बस्ती। बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया के चिकित्सक डा. आफताब खान  ने नवजात के मौत मामले में कहा है कि उसकी स्थिति गंभीर थी जिसकी जानकारी परिजनों को दे दिया गया था। नवजात को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिये रेफर किया गया था। यह आरोप झूठा है कि उसकी मौत रास्ते में हुई। जानकारी मिली है कि एम्स में नवजात ने दम तोड़ा। उसके इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गई थी।
ज्ञात रहे कि रूधौली थाना क्षेत्र के रामबारी निवासी शैलेन्द्र कुमार  उपाध्याय ने जिलाधिकारी को  सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर नवजात के मौत मामले में दोषी चिकित्सक डा. आफताब खान और बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
पत्र में शैलेन्द्र कुमार  उपाध्याय ने कहा है कि उसके छोटे भाई की पत्नी सीमा उपाध्याय का टी.बी. हास्पिटल के सामने स्थित रेडियन्ट हास्पिटल में प्रसव हुआ। बच्चा कुछ बीमार था और उसे डाक्टर ने बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया में रेफर कर दिया। डा. आफताब खान ने कहा कि बच्चा दो दिन मेंठीक हो जायेगा किन्तु उसकी हालत बिगड़ती गई। अचानक डा. आफताब खान ने कहा कि बच्चे को गोरखपुर ले जाइये। रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। उससे इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूला गया। शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने  मांग किया है कि दोषी डाक्टर आफताब खान के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। जबकि डा. आफताब खान का कहना है कि शैलेन्द्र कुमार  उपाध्याय द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है।

Related Articles

Back to top button