मनमोहन श्रीवास्तव काजू द्वारा पिछले 15 दिन से जनपद के प्रत्येक शिव मंदिर पर वृक्षारोपण

 जिला पर्यावरण संरक्षण समिति के उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू द्वारा पिछले 15 दिन से जनपद के प्रत्येक शिव मंदिर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें देवरिया शिव मंदिर, करण शिव मंदिर, भारीनाथ शिव मंदिर पर 50 से अधिक पीपल, बरगद ,आँवला, पाकड़ का पेड़ वन विभाग और वहां के पुजारीयो के सहयोग से लगाया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा अभी आगे भी धार्मिक स्थलों पर वृक्षारोपण करने की योजना है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू में भी कहा वृक्ष संरक्षण का महत्व हमारे जीवन में में भी बहुत है,
वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। ये हमें शुद्ध वायु, वर्षा, फल-फूल, औषधियाँ और छाया प्रदान करते हैं। वृक्षारोपण से वातावरण संतुलित रहता है और प्रदूषण कम होता है। अधिक पेड़ लगाने से मिट्टी का कटाव रुकता है तथा भूजल स्तर सुरक्षित रहता है। वृक्ष हमें पक्षियों और पशुओं के लिए आश्रय भी देते हैं। यदि हम पेड़ों की सुरक्षा नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ियाँ स्वच्छ हवा और प्राकृतिक संसाधनों से वंचित हो जाएँगी। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। उसी क्रम में आज बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करने वालों में शिव प्रसाद गिरी, राजेश गिरी हर्षित श्रीवास्तव,प्रदीप श्रीवास्तव ,राकेश पांडे, दीपक शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, राहुल अग्रहरि, विजय यादव, श्याम कुमार पंसारी, बसंत कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button