बरदहिया चौराहे पर आज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा पुलिस बूथ का भव्य उद्घाटन किया

बस्ती जिले के बरदहिया चौराहे पर आज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा पुलिस बूथ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल मौजूद रहे।उद्घाटन समारोह में एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, चौकी प्रभारी दक्खिन दरवाजा ओ.पी. मिश्र, तथा चौकी इंचार्ज पाण्डेय बाजार राकेश त्रिपाठी सहित कई पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल रहे।पुलिस बूथ की स्थापना से बरदहिया चौराहे पर कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनसुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles

Back to top button