कलवारी की बहू डॉ निधि सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से हासिल की पीएचडी, क्षेत्र का नाम किया रोशन

कलवारी, बस्ती। विकास खंड बहादुरपुर के कलवारी गांव की बहू डॉ. निधि सिंह ने शिक्षा जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान विषय में सफलतापूर्वक अपना शोध पत्र (थीसिस) प्रस्तुत कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने डॉ. निधि सिंह को पीएचडी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।डॉ. निधि सिंह का शोध विषय रहा — “मल्टी-पार्टी क्वांटम टेलीपोर्टेशन”।यह शोध डिस्क्रीट वेरिएबल क्वांटम स्टेट का उपयोग करके क्वांटम टेलीपोर्टेशन और क्वांटम-नियंत्रित टेलीपोर्टेशन (QCT) पर केंद्रित है। इसमें डिकोहेरेंस और संसाधन दक्षता की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया गया है। यह अध्ययन भविष्य की मज़बूत और स्केलेबल क्वांटम कम्युनिकेशन प्रणालियों के लिए महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।डॉ निधि सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बलिया जिले से, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा गोरखपुर से, बीएससी सेंट एंड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर से तथा एमएससी व शोध कार्य : गोरखपुर विश्वविद्यालय से पूर्ण किया।उनके शोध कार्य का निर्देशन कुलपति प्रो. रवि शंकर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नेशनल क्वांटम मिशन की प्रेरणा से ऐसे नवीनतम विषयों पर शोध कार्य किया जाना देश के लिए गौरव की बात है।डॉ. निधि सिंह का पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि काफी सशक्त है। उनके पति नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके ससुर अमर बहादुर सिंह वरिष्ठ समाजसेवी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका पूरा परिवार अग्रणी माना जाता है। डॉ. निधि सिंह की सफलता से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।डॉ. निधि सिंह की इस उपलब्धि पर अनिल सिंह, अमर बहादुर सिंह, अनुज सिंह, दिवाकर, विक्रम सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सुनील कुमार अग्रहरी, मुन्ना यादव, कन्हैयालाल अग्रहरि समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button