
ब्लाक प्रमुख ने किया किसान सेवा केन्द्र मण्डी का औचक निरीक्षण
लाइन लगाएं महिला एवं पुरूष किसानों से यूरिया के किल्लत के संबंध में किया पूंछतांछ प्रांगण में टेण्ट व पानी की व्यवस्था दुरूस्त करने का दिया निर्देश
बस्ती। इफको किसान सेवा केन्द्र मंडी में किसानों की लम्बी भीड़ खाद के लिए थी। जिसमें महिला एवं पुरूष किसान लाइन लगाएं खाद ले रहें थे। उसी समय गुरूवार को ब्लॉक प्रमुख किसान सेवा केन्द्र पहुँचें। जहाँ पर सैकड़ों महिला एवं पुरूष किसानों की भीड़ सुबह से लगी थी।
ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार ने किसानों से पूंछा कि यहां पर पीने के पानी व्यवस्था, उचित दर पर खाद का वितरण, समय से खाद गोदाम खुलने, अभी कब तक खाद की हैं आवश्यकता, धूप में लाइन लगाने की समस्याओं सहित अन्य जानकारी लिया गया। किसान विमला, बसंती, सुभद्रा, इसरत जहां, बलकत हुसेन, रामयज्ञ, इसरार, उदय प्रताप, शिवशंकर, पवन कुमार सहित किसानों ने बताया कि धूप में लाइन लगाकर खाद लेना मजबूरी हैं। पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। किसानों ने कहा कि हम लोग धूप में खड़े होकर हाथ में खतौनी व आधार कार्ड लेकर लाइन में खड़े रहते हैं। वहीं सबल लोग धीरे से पॉस मशीन के कक्ष में घुस कर खाद ले लेते है। किसानों ने बताया कि अभी सप्ताह दस दिन तक खाद की आवश्यकता हैं।
ब्लाँक प्रमुख ने खाद प्रभारी निखिल द्विवेदी से कहा कि कल से प्रांगण में टेंट लगवाएं और पीने के पानी की व्यवस्था करें जिससे कि किसानों को धूप, गर्मी, वरसात व पानी के लिए परेशान न होना पड़े। अगर आप व्यवस्था नहीं कर पा रहें हैं तो हमें बताएं जिससे कि मेरे द्वारा टेंट व पानी की व्यवस्था ससमय से करवाया जा सकें।
मंडी के एक दूसरे खाद प्रभारी श्याम दीपक के बारें जब प्रमुख ने पूंछा तो पता चला कि ये छुट्टी पर गये हुए हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख ने कहा कि यहां पर किसान खाद के लिए परेशान हैं और खाद सचिव छुटटी मना रहें हैं। किसान आकास, मेवालाल, पतिराम, सरोज यादव ने कहा कि दो काउन्टर चलवाया जाय।
खाद प्रभारी निखिल द्विवेदी ने कहा कि खतौनी व आधार कार्ड के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा हैं। कहा कि कल से टेंट की व्यवस्था करवा दी जाएगी। कहा कि 455 बोरी यूरिया खाद गोदाम में बची थी, उसी का आज वितरण करवाया जा रहा है। कहा कि अंदर किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हेतु आरओ लगाया गया है।