सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, बस्ती में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और जागरूकता रैली – समाज और पर्यावरण के प्रति संदेश

बस्ती, 27 अगस्त 2025: सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, बस्ती में आज इनर व्हील क्लब ऑफ बस्ती मिडटाउन के सौजन्य से कक्षा 8 एवं 9 के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विषय रहे – “नशा मुक्ति भारत अभियान” और “जल बचाओ अभियान”।प्रतियोगिता के साथ-साथ विद्यार्थियों ने समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी उठाया। पोस्टर तैयार करने के बाद विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर से सटे गाँव में बैनर और पोस्टरों के साथ रैली निकालकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नारे लगाए और स्थानीय निवासियों को इन मुद्दों पर संवेदनशील संदेश दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष  आशा अग्रवाल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को दोनों ज्वलंत मुद्दों पर प्रेरक संदेश देते हुए विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब की सचिव  साधना गोयल, कोषाध्यक्ष  सीमा गुप्ता, आईएसओ  दीपिका गुप्ता, सदस्याएँ शिवांगी पांडे, प्रतिमा जैसवाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहीं।विद्यालय के निदेशक श्री विशाल सिंह, श्री मनीष अग्रवाल एवं हिमांशु सेन ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।विद्यालय के प्राचार्य सुभाष जोशी ने इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में सृजनात्मकता बढ़ाते हैं, बल्कि रैली जैसे प्रयासों से वे समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी सीखते हैं। यह कदम उन्हें जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।”विजेताओं की सूची कक्षा 8: प्रथम अर्शी फातिमा,द्वितीय अंश प्रताप सिंह, तृतीय बुशरा फातिमा
कक्षा 9 प्रथम अर्णव दुबे,द्वितीय आस्था मौर्या, तृतीय सूर्यान्श त्रिपाठी यह प्रतियोगिता और रैली केवल एक कला और गतिविधि मंच नहीं रही, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त संदेश बनी।

Related Articles

Back to top button