
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्नः ग्रामीण क्षेत्रों को मिला प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर
बस्ती। अखिल भारतीय समूह सहायता ट्रस्ट जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के संयोजन में विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परीक्षा केन्द्र उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी एकडेंगवा बनाया गया।
इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के अनेक विद्यालय व ग्रामीण अंचल के कई गांवों के बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा दो पालियो में सम्पन्न कराया गया । परीक्षा के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि सामान्य ज्ञान परीक्षा से बच्चों के मानसिक क्षमता में सुधार आत्मविश्वास में वृद्धि और विभिन्न विषयों के बारे में ज्ञान में वृद्धि होगी। छात्र-छात्राओं को सीखने के प्रति उत्सुकता बनता है और कौशल को बढ़ावा देता है । इस अवसर पर डीआरएम एस हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी, रमेश चंद्र वर्मा, तेजेंद्र निषाद,विनोद मौर्य,अमन चौहान, सूरज गौतम, राकेश चौधरी ,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राम भरत वर्मा, निजी विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार यादव, गंगाराम वर्मा, राकेश कुमार चौधरी, कुलदीप शुक्ला शैलेंद्र शुक्ला विकास राणा संत बहादुर मनीष चौधरी विकास श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।