डीएम की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे अभियान की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक हुई आयोजित

संतकबीर नगर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा खरीफ 2025 में खसरा पड़ताल हेतु *डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे अभियान* की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि खसरा पड़ताल हेतु डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे अभियान आगामी 16 अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है। जनपद में कुल 566640 गाटा सर्वे हेतु उपलब्ध है।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी की ड्यूटी लगाते हुए सर्वे कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। जनपद में कुल 1147 कर्मचारी सर्वे कार्य हेतु उपलब्ध है। यह कार्य कल 20 दिनों में कर्मचारियों द्वारा पूर्ण किया जाना है।
उप निदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्य पहले मैनुअल तरीके से किया जाता था जब से सभी गाटों की जिओ रेफरेंसिंग हुई है यह कार्य प्रत्येक सीजन में मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रत्येक गाटे पर सर्वेयर द्वारा फसल की फोटो खींचकर जिओ टॉकिंग के माध्यम से किया जा रहा है। इसके द्वारा जनपद में बोई जाने वाली फसल का रकबा एवं उत्पादन उत्पादकता संबंधी आंकड़े आकलित किए जाते हैं, जिसका उपयोग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में होता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक हित में चलाई जाने वाली योजनाओं में जनमानस को लाभ दिए जाने हेतु यह सर्वे कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सर्वेयर, सुपरवाइजर एवं वेरीफायर की ड्यूटी लगाते हुए इस कार्य को समय से पूर्ण कर लें और सर्वे कार्य प्रारंभ करने से पूर्व जनपद एवं तहसील स्तर पर कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी आयोजित कराएं।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव, जिला प्रबंधक जन सुविधा केंद्र सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button