
संतकबीरनगर में हुआ 14वें बस्ती मैराथन का पोस्टर विमोचन, युवाओं के साथ हुई प्रेरणादायी बैठक
संतकबीरनगर आगामी 14वां बस्ती मैराथन अब जिले की सीमाओं से आगे बढ़कर पूरे क्षेत्र का खेल और सामाजिक जागरूकता का महोत्सव बन चुका है। इसी क्रम में शनिवार को निरीक्षण भवन सभागार, संतकबीर नगर में मैराथन का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर जिले और आसपास के क्षेत्रों के उत्साही युवाओं के साथ एक प्रेरणादायी बैठक भी आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने की, जबकि कार्यक्रम का संयोजन युवा नेता माधवेन्द्र तिवारी ने किया। बैठक में क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं और संयोजकों नेA भी सक्रिय रूप से भाग लिया। अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि बस्ती मैराथन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक युवा आंदोलन है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना, उन्हें समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूक करना है। यह मैराथन नशा-मुक्त, स्वस्थ और स्वच्छ समाज का संदेश लेकर हर वर्ष हजारों युवाओं को जोड़ती है। इस बार भी हम इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए युवाओं के उत्साह और भागीदारी पर भरोसा कर रहे हैं।”संयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस आयोजन को क्षेत्रीय स्तर पर एक खेल उत्सव के रूप में पहचान दिलाने के लिए टीम लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “मैराथन के माध्यम से युवाओं को खेल, अनुशासन और नेतृत्व की भावना सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। संतकबीर नगर के युवाओं की भागीदारी इस बार आयोजन को और अधिक प्रभावशाली बनाएगी।”
जिला संयोजक कृपाचार्य पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज को एकजुट करने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने का भी माध्यम है। उन्होंने कहा, “मैराथन से जुड़कर हम एक संदेश दे रहे हैं कि युवा समाज बदलाव के सबसे बड़े वाहक हैं। हमें अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज को नई दिशा देने में करना चाहिए।” कार्यक्रम में विशेष रूप से कन्हैया वर्मा, अजय दूबे, अरविन्द चौधरी, मनीष राय, शशांक राय, प्रमोद गुप्ता सहित जिले के कई गणमान्य लोग, युवा कार्यकर्ता और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि 19 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाला 14वां बस्ती मैराथन ऐतिहासिक और भव्य रूप में संपन्न होगा।