
जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
बस्ती।युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर प्रबंधक संतोष सिंह ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन और विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों एवं आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किए और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में राकेश, राजेश, जितेंद्र, जैग, गिरीश, सुशील, आनंद, प्रिंस, पूजा, मीनाक्षी, नम्रता, सावित्री, सुमित सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।





