दीक्षा एकेडमी दे रहा है मेघावी छात्रों को नई उड़ान

टीईटी, सीटीईटी से लेकर पुलिस, बैंक व रेलवे भर्ती तक—कम फीस में बेहतर तैयारी का भरोसा

बस्ती। आवास विकास काली मंदिर क्षेत्र में स्थित दीक्षा एकेडमी क्षेत्र के मेघावी छात्रों के लिए शिक्षा और रोजगार की दिशा में एक मजबूत मंच बनकर उभर रही है। एकेडमी के प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने बताया कि संस्थान में टीईटी, सीटीईटी, एस-टीईटी, एसएससी, बैंक, रेलवे, टीजीटी, पीजीटी सहित विभिन्न एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की सुदृढ़ तैयारी कराई जाती है। दीक्षा एकेडमी का मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारते हुए उन्हें रोजगार की ओर अग्रसर करना है।

प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षा एकेडमी से अब तक कई छात्रों को सफलता मिली है। हाल ही में पुलिस भर्ती में करीब 23 छात्रों का चयन कराया गया है, जबकि जीडी परीक्षा में लगभग 5 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा संस्थान में स्टेनोग्राफर की विशेष कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं, जिससे छात्र तकनीकी एवं व्यावहारिक कौशल में भी दक्ष बन सकें।

उन्होंने बताया कि दीक्षा एकेडमी में लगभग 15 प्रशिक्षित शिक्षकों की एक समर्पित टीम कार्यरत है, जो पूरी निष्ठा के साथ छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करती है। बीते करीब दो वर्षों में एकेडमी से लगभग 50 छात्रों को सरकारी व निजी क्षेत्रों में नौकरी मिल चुकी है, जो संस्थान की गुणवत्ता और मेहनत को दर्शाता है।

प्रबंधक ने बताया कि दीक्षा एकेडमी विशेष रूप से उन मेघावी छात्रों का स्वागत करती है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे छात्रों को संस्थान की ओर से निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है, ताकि आर्थिक अभाव उनके सपनों में बाधा न बन सके। सामान्य तौर पर एकेडमी की मासिक फीस 700 से 1000 रुपये के बीच रखी गई है, जो अन्य कोचिंग संस्थानों की तुलना में काफी कम है।

सुविधाओं की बात करें तो दीक्षा एकेडमी में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेज, छात्रों के लिए आरओ पेयजल, वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। बेहतर शैक्षणिक वातावरण और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में दीक्षा एकेडमी आज बस्ती जनपद में शिक्षा का भरोसेमंद केंद्र बनती जा रही है, जहां से छात्र अपने सपनों को नई उड़ान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button