
विकास प्राधिकरण द्वारा सील किया गया अवैध निर्माण
बस्ती : जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष बस्ती रवीश गुप्ता के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बुधवार को सचिव/अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास प्राधिकरण की टीम ने स्टेशन रोड स्थित डिसेन्ट हास्पिटल के सामने करीब 200 वर्ग मीटर भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए जा रहे भवन को सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता हरिओम गुप्ता, अवर अभियंता शैलेश सहाय एवं पुलिस बल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे





