क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना पुरानी बस्ती पर किया गया आकस्मिक निरीक्षण 

बस्ती। आज क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती जयदीप दुबे की उपस्थिति में थाना पुरानी बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान थाना पुरानी बस्ती का महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, जीडी कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क व मिशन शक्ति केंद्र, मेस, मालखाना, बैरक, स्टोर रूम, शस्त्रागार व बंदीगृह का भ्रमण किया गया व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यकता दिशा-निर्देश देते हुए लंबित विवेचनाओं को पूर्ण कर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। थाने पर सभी उपनिरीक्षकगणों की गोष्ठी कर विवेचना निस्तारण, साइबर अपराध, महिला शक्ति मिशन, बीट बुक अभियान, यातायात माह के सम्बंध में आवश्यक निर्देश देते हुए लूट, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर व गोवध के अपराधियों के सत्यापन व कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button