
मण्डलायुक्त एवं डीआईजी बस्ती ने दिल्ली कार धमाके के दृष्टिगत किया संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण
भदेश्वरनाथ मंदिर व बस्ती रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थलों पर की गई सघन चेकिंग
बस्ती। दिल्ली में हुए कार धमाके की घटना के मद्देनज़र आज मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश कुमार सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ जनपद के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों ने भदेश्वरनाथ मंदिर, बस्ती रेलवे स्टेशन एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की गहन चेकिंग की गई।
मौके पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने, सघन चेकिंग करने, फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा CCTV कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीआईजी बस्ती ने निर्देशित किया कि सभी सार्वजनिक, धार्मिक एवं यातायात स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।
अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के दिखने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।





