बस्ती के शिवम पांडे ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीतकर रचा कीर्तिमान

बस्ती उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रतिभाशाली छात्र शिवम पांडे ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर जनपद का नाम रोशन किया है।

शिवम ने St. Xavier’s School, Bhitirawat, Gorakhpur में आयोजित “22वीं यूपी स्टेट आईटीएफ ताइक्वांडो चैम्पियनशिप – 2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया।

शिवम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि में विद्यालय की प्रधानाचार्य शशिप्रभा के मार्गदर्शन तथा कोच का सहयोग अहम रहा।

बस्ती पहुँचने पर उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी परिवार द्वारा शिवम का फूलमालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल देखने को मिला।

विद्यालय के प्रबंधक विनय शुक्ला ने शिवम को बधाई देते हुए कहा —

> “यह सफलता आपकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
हमें आप पर गर्व है। आप यूँ ही निरंतर आगे बढ़ते रहें और विद्यालय तथा जनपद का नाम उज्जवल करते रहें।”

विद्यालय परिवार, शिक्षकों एवं सहपाठियों ने शिवम की इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Related Articles

Back to top button