यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने गुलाब का फूल देकर चलाया यातायात जागरूकता अभियान

बस्ती। यातायात माह नवम्बर 2025 के तहत यातायात प्रभारी द्वारा थाना कोतवाली एवं वाल्टरगंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा और नियम पालन हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने बड़ेबन, हरदिया, भिटिया, वाल्टरगंज आदि स्थानों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया। विशेष रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान करने के बजाय उन्हें गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

अवधेश तिवारी ने कहा कि—

> “यातायात नियमों का पालन करना सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक है। हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना, नशे में वाहन न चलाना, निर्धारित गति सीमा में गाड़ी चलाना और मोबाइल फोन का उपयोग न करना जैसे छोटे-छोटे नियम बड़ी दुर्घटनाओं से बचाते हैं।”

उन्होंने बताया कि नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है और समाज में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।

इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक सूर्य नारायण शुक्ला, उपनिरीक्षक हरिखेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल कृष्णानंद पांडेय व कॉन्स्टेबल चंद्रजीत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button