उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

बस्ती, 31 अक्टूबर 2025:उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल और प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन, योगदान और देश की एकता में उनकी भूमिका पर भाषण, कविताएं एवं नारे प्रस्तुत किए। साथ ही विद्यालय परिसर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।

प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस और नेतृत्व ने भारत को एकजुट किया, आज के युवाओं को भी उसी भावना से देश निर्माण में योगदान देना चाहिए।

प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी ने कहा कि यह दिवस हमें धर्म, जाति और भाषा से ऊपर उठकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के निर्माण की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में बसन्त गुप्ता, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, सुधांशु सर, अमन मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी श्यामा, नम्रता, आंचल सिंह एवं रंजना यादव का विशेष योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button