
थाना अध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने जरूरतमंदों संग मनाया दीपों का पर्व, बांटी खुशियां और मिठाइयां
बस्ती। दीपावली के शुभ अवसर पर जहां पूरा देश रोशनी और उत्सव में डूबा रहा, वहीं थाना अध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने मानवता और संवेदना की एक अनोखी मिसाल पेश की।
उन्होंने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के बीच जाकर दीपावली की खुशियां साझा कीं। थाना अध्यक्ष ने न केवल मिठाइयां, बल्कि मोमबत्तियां, फुलझड़ियां और पटाखे भी वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक फैल गई।
इस अवसर पर महेश सिंह ने कहा दीपावली केवल घरों को रोशन करने का पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और उम्मीद के दीप जलाने का अवसर है।”
थाना परिसर पुरानी बस्ती में इस मौके पर खुशियों की जगमगाहट और मानवीय संवेदना का सुंदर संगम देखने को मिला।
थाना अध्यक्ष महेश सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से जनपदवासियों और देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।





