थाना रूधौली में मिशन शक्ति एवं साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन

मुख्य अतिथि रहे डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी

बस्ती। थाना रूधौली परिसर में मिशन शक्ति एवं साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप महानिरीक्षक बस्ती रेंज, संजीव त्यागी उपस्थित रहे। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों, महिलाओं की सुरक्षा, और साइबर अपराधों से बचाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डिजिटल युग में सजगता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं डिजिटल वॉरियर्स को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। लोगों को ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सावधानी बरतने और अनजान लिंक या कॉल से सतर्क रहने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में गिरजाशंकर गोंड ‘छोटे नेता’, ने डिजिटल वॉरियर्स, थाना रूधौली परिसर में अपने विचार रखते हुए युवाओं से डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और समाज को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने का आह्वान किया।

 

Related Articles

Back to top button