शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर संबंधी नियमों के पालन हेतु पुरानी बस्ती पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर संबंधी नियमों के पालन हेतु पुरानी बस्ती पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बस्ती पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्र में मस्जिदों एवं मंदिरों पर पहुंचकर लाउडस्पीकर संबंधी नियमों की जानकारी दी गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

कार्यवाही के दौरान पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि धार्मिक स्थलों पर दो की जगह केवल एक लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है तथा ध्वनि स्तर निर्धारित मानक के अनुरूप रखा जाना आवश्यक है।

थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती जयदीप दुबे अपनी पुलिस टीम के साथ राजा मैदान स्थित गोसिया मस्जिद पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें शासन के आदेशों की जानकारी दी।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस का पूर्ण सहयोग करते हुए आपसी सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटाए और नियमों के पालन का आश्वासन दिया।

 

Related Articles

Back to top button