14वें बस्ती मैराथन की तैयारी बैठक संपन्न

बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित 14वें बस्ती मैराथन की तैयारियों को लेकर शनिवार को शहर में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

कार्यक्रम संयोजक काजी फरजान ने विस्तृत योजना प्रस्तुत की, जबकि प्रबंध संयोजक रामप्रताप सिंह ने 5 अक्टूबर को होने वाले “संडे ऑन साइकिल” में सहभागिता का आह्वान किया।

बैठक में ओंकार चौधरी ने मैराथन को और बेहतर बनाने की बात कही, सुनील यादव ने विद्यालयों से जुड़ाव पर जोर दिया, नवीन त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को इस बार निःशुल्क भागीदारी की जानकारी दी। योगेन्द्र शुक्ल ने विस्तृत कार्यक्रम रूपरेखा रखी, वहीं रामानुजेन्द्र पाण्डेय, स्वाति गौड़, गोपेश पाल और अब्दुल हलीम ने अपने-अपने सुझाव दिए।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि बस्ती मैराथन अब जिले का सबसे बड़ा खेल उत्सव बन चुका है। इसका भव्य आयोजन 19 अक्टूबर को होगा।

Related Articles

Back to top button