
इंडियन स्कूल अवार्ड में बस्ती के डॉ. फैसल अख्तर सम्मानित
बस्ती। 17 सितंबर को आयोजित इंडियन स्कूल अवार्ड के राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बस्ती के सनराइज स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. फैसल अख्तर को टॉप प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया।इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना रहा। लखनऊ के रेडिसन होटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अख्तर को सम्मानित किया गया।पूर्व में सीपेट संस्थान (जिसे प्लास्टिक का IIT कहा जाता है) में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके डॉ. अख्तर कई बार अपनी उपलब्धियों के कारण सुर्खियों में रहे हैं।अवार्ड प्राप्त करने के बाद उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन को दिया तथा आश्वासन दिया कि वे भविष्य में और अधिक तकनीकी नवाचारों व नई अवधारणाओं के माध्यम से शिक्षा को सरल और तनावमुक्त बनाने का प्रयास करेंगे।