सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले “राहवीर” को अब ₹25,000/- की पुरस्कार राशि

प्रदेश सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डेन आवर (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) के भीतर अस्पताल पहुँचाने वाले नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में समय पर चिकित्सा उपलब्ध होने से घायल के जीवन को बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली तथा शासन के निर्देशों के क्रम में “राहवीर योजना” के अंतर्गत पुरस्कार राशि को ₹5,000/- से बढ़ाकर ₹25,000/- कर दिया गया है।आवेदन प्रक्रियासड़क दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाने वाले राहवीर को पुरस्कार प्राप्त करने हेतु एनेक्जर-‘ए’ में आवेदन करना होगा।आवेदन पत्र सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बस्ती (प्रवर्तन अनुभाग) से प्राप्त किया जा सकता है।आवेदन पत्र का क्यूआर कोड भी संलग्न है।आवेदन पत्र में घायल व्यक्ति के उपचार से संबंधित निम्न में से किसी एक तथ्य का उल्लेख अनिवार्य होगा| बड़ी शल्यक्रिया, न्यूनतम3 दिन अस्पताल में भर्ती,दिमागी चोट, स्पाइनल कॉर्ड की चोट, घायल की मृत्यु आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय अप्रेज़ल कमेटी द्वारा अनुमोदन होने पर पुरस्कार राशि सीधे राहवीर के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

जनसामान्य से अपील-समाज का हर नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचाकर एक “राहवीर” बन सकता है। यह न केवल मानवता और पुण्य कार्य है, बल्कि इसके माध्यम से जीवन रक्षा कर आप ₹25,000/- की सम्मान राशि भी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button