
सेंट जेवियर्स स्कूल में सिल्वर जुबली समारोह, सीबीएसई ज्वाइंट सेक्रेटरी रहीं मुख्य अतिथि
बस्ती। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने स्थापना के सफल 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया। यह कार्यक्रम बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को सायं 3 बजे से विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
समारोह की मुख्य अतिथि सीबीएसई की ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. श्वेता अरोड़ा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि चैतन्य संस्था के उत्तरी ब्लॉक के निदेशक डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट समूह द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की अगवानी से हुई। इस अवसर पर हेड ब्वाय रूद्र प्रताप सिंह, हेड गर्ल तन्वी श्रीवास्तव सहित विद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बाद में प्रधानाचार्य इतेन्द्र कुमार, शैक्षणिक निदेशक एवं निदेशक राजीव कुमार के आगमन से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
विद्यालय निदेशक ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं सह-निदेशिका सोनी कुमारी ने विशिष्ट अतिथि का अभिनंदन किया। इसके पश्चात मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन के दौरान कक्षा आठवीं की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय के बीते 25 वर्षों की उपलब्धियों और स्मृतियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया, जिसमें तनिष्का, राम्या, अर्पिता, मिसिका, समृद्धि, अंशिका, आराध्या, प्राजिता, कृष्णिका, अर्णव, आकर्ष, अनुराग, अहमद, रेयांश, सिद्धार्थ, दिव्यांश, दर्श, अर्पितासेन सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
निदेशक राजीव कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय उदयलाल चौधरी के संघर्षों एवं सपनों को याद करते हुए भावुक क्षण साझा किए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों के समग्र विकास पर बल दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. श्वेता अरोड़ा ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी ने इंटीग्रेटेड प्रोग्राम पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा विद्यालय एंथम की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित पूर्व छात्रों में प्रमुख रूप से शिवम चौधरी, स्नेहिल त्रिपाठी, राजकपूर उपाध्याय, यश शर्मा और मो. तैयब शामिल रहे।
समारोह में नर्सरी व एलकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा “चले जैसे हवाएँ” विषय पर प्रस्तुत नृत्य ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की मासूम और मनमोहक प्रस्तुति पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कुल मिलाकर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सिल्वर जुबली समारोह शिक्षा, संस्कृति और प्रेरणा का यादगार संगम बनकर उभरा।





