
चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या
बस्ती । बस्ती में एक सिपाही ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी कांस्टेबल गामा निषाद की 10 दिन पहले ही लव मैरिज हुई थी। पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से ही झगड़े चल रहे थे, दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी को सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या कर दी, फिलहाल आरोपी सिपाही को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामला जनपद बस्ती के कोतवाली थानाक्षेत्र का है, जहां जेल गेट चौकी के पास किराए के घर में रह रहे एक सिपाही ने अपनी पत्नी को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी कांस्टेबल गामा निषाद बस्ती डीसीआरबी में तैनात है। 10 दिन पहले ही उसकी लव मैरिज हुई थी। आरोपी सिपाही की पत्नी माया गौड़ न्यायालय में प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी करती थी, पुलिस कार्यालय के डीसीआरबी में आने जाने के दौरान गामा निषाद से मित्रता हो गई, मित्रता कब प्रेम में बदल गया पता ही नहीं चला, बताया जा रहा है कि मृतिका का माया गौड़ आरोपी से शादी का दबाव बनाने लगी, आरोपी मृतिका से शादी नहीं करना चाहता था लेकिन दबाव में आकर 29 जुलाई को कोर्ट मैरिज और फिर गायत्री मंदिर में दोनों विधि विधान से शादी के पवित्र बंधन में बन गए और साथ-साथ रहने लगे। कल देर रात खाना बनाने को लेकर आपस में कहा सुनी हुई, कहां सनी इतनी बढ़ गई की आरोपी ने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से माया की हत्या कर दी और खुद ही पुलिस को हत्या करने की सूचना देकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। सिपाही को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। एसपी ने बताया कि सिपाही गामा निषाद ने प्रेम विवाह करीब 10 दिन पहले किया था। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। रोज झगड़े हो रहे थे। सोमवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान कांस्टेबल गामा निषाद ने उत्तेजित होकर सब्जी काटने वाले चाकू से अपने पत्नी के पेट में कई वार कर दिए। काफी मात्रा में खून बहाने से पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई। मध्यरात्रि को हुई इस घटना की सूचना पर एसपी अभिनंदन फोर्स संग मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लिए। आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।