कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के विधि प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार – जिला संरक्षक कैलाश मोहन श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अजय चन्द्रा एवम सचिव मनीष शंकर

बस्ती कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय पिछले कई वर्षों से धरातल पर उतर कर कायस्थ एकता के लिए सतत प्रयत्नशील है ।
उत्तर प्रदेश इकाई के विस्तार के क्रम में बस्ती जनपद के विधि प्रकोष्ट का विस्तार प्रारम्भ हुआ – पूर्व में छात्र राजनीति से ही चर्चित एवम संघर्षरत प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता कैलाश मोहन श्रीवास्तव को उनके नेतृत्व को ध्यान रख जिला संरक्षक और कायस्थ समाज में एकता का संचार करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील प्रतिष्ठित एवम चर्चित अधिवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ अजय चन्द्रा को जिला उपाध्यक्ष यूआ पूर्ण स्थापित आयकर अधिवक्ता मनीष शंकर को जिला सचिव मनोनीत किया गया ।
उक्त बात की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ता गण के साथ आने से संगठन को न सिर्फ बल मिलेगा बल्कि कायस्थ समाज में एकता का संचार होगा ।
वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ के निर्देश पर बस्ती मण्डल के इकाइयों का बहुत जल्द ही पूर्ण विस्तार सुनिश्चित हो जायेगा ।
जनपद में विधि प्रकोष्ट के अधिवक्ता गण के मनोनयन पर सुबह से ही बधाइयों एवम शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है – मुख्य रुप से मनीष श्रीवास्तव , कमलेश श्रीवास्तव , तरुण श्रीवास्तव , रविशंकर श्रीवास्तव , प्रमोद श्रीवास्तव , रितेश श्रीवास्तव , रणविजय सिंह , राज किरण , विनायक श्रीवास्तव , हरि श्याम लाल श्रीवास्तव , अतुल श्रीवास्तव , अखिलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाष श्रीवास्तव जी एवम श्रवण श्रीवास्तव जी के सहयोग से अब कायस्थ एकता को नया आयाम मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button