
आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन
बस्ती।आर.सी.सी. पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस से प्रत्येक हाउस के दस-दस विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक शैलेश चौधरी, उपप्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। निर्णायकों द्वारा किए गए मूल्यांकन में ब्लू हाउस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि येलो हाउस को द्वितीय स्थान तथा रेड एवं ग्रीन हाउस को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में जागृति, गुड़िया, जीनत, मुस्कान, जहान्वी, लक्ष्मी, उत्कर्ष, खुशी, अनुष्का, निशा, समीक्षा श्रीवास्तव, समीक्षा यादव, आयुषी, अदिति, दीप्ति, अमितेश, मोहम्मद हुसैन, रूबी यादव, आइमा, विभा यादव, सृष्टि यादव, अंशिका यादव, अग्रिम, संध्या, आराध्य, भव्य, अंश पटेल, अर्पित यादव, अनमोल, हसन खान सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं सृजनात्मकता का अनोखा प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अरविन्दर, चन्द्रभान चौधरी, सी.एम. त्रिपाठी, रश्मि सिंह, सकीना बनो सहित अन्य अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण अत्यंत आकर्षक, उल्लासपूर्ण एवं प्रेरणादायक रहा।





