
वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल ने दिया स्वच्छता का संदेश
मथौली छठ घाट की स्वयं सफाई कर तैयारियों का किया शुभारंभ
बनकटी, बस्ती।वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल ने नगर पंचायत बनकटी के मथौली स्थित छठ घाट पर स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि सभी मिलकर अपने-अपने मोहल्लों और घाटों की सफाई करें ताकि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्री पाल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, और त्योहारों का असली आनंद तभी है जब हम अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखें।
श्री पाल ने बताया 27 अक्टूबर को छठ महापर्व का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए घाटों की तैयारियां जोरों पर हैं।



