फ्रेंड्स क्लब द्वारा करवाचौथ एवं दीपोत्सव का भव्य आयोजन

सिमरन पैराडाइज होटल में महिलाओं ने मनाया उत्सव, झूम उठी महफिलें

बस्ती। फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में सिमरन पैराडाइज होटल में करवाचौथ एवं दीपोत्सव का भव्य आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की उपाध्यक्ष नम्रता श्री और रश्मि सिंह द्वारा गणेश वंदना से हुई।मुख्य अतिथि रानी आशिमा सिंह का स्वागत संस्था की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष रश्मि सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि ने सभी महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “महिलाओं द्वारा इस प्रकार के आयोजन महिला सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से समाज को नई दिशा दे रही हैं।”चित्रांश क्लब की संरक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए करवाचौथ के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन फ्रेंड्स क्लब की संस्थापक अपराजिता सिन्हा ने किया।कार्यक्रम में रूपम श्रीवास्तव, नीतू सिंह, कंचन, अर्चना श्रीवास्तव, दीपमाला और अनन्या ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जबकि प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव और नीता श्रीवास्तव ने करवाचौथ से जुड़े गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।‘मिसेज करवाचौथ’ प्रतियोगिता में आराधना श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, कंचन सिंह ने द्वितीय और प्रीति श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।क्लब की उपाध्यक्ष नम्रता श्रीवास्तव और महासचिव रेखा श्रीवास्तव ने मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें वंदना पांडे, नीता श्रीवास्तव, नीतू, कंचन, निहारिका, प्रियंका सिंह, साधना सिंह, दीपमाला, रूपम श्री, रश्मि श्रीवास्तव और अंजना श्रीवास्तव ने प्रतिभाग कर पुरस्कार प्राप्त किए।कार्यक्रम के समापन पर दीप जलाकर एवं पटाखे छोड़कर दीपोत्सव मनाया गया। अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम में शन्नो श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, निहारिका, शिल्पी, श्वेता सिन्हा, जया पाठक, सुमन श्रीवास्तव, अंजना श्री, शालिनी, गीता, रूबी सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Back to top button