
साइकिल संग उमड़ा उत्साह, सड़कों पर दिखा जोश और जागरूकता
युवा एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन
बस्ती। रविवार को शहर की सड़कों पर फिटनेस और उत्साह का जश्न दिखा। युवा एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम में 1093 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय इंटर कॉलेज से हुई और समापन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हुआ। पूरे मार्ग पर युवाओं, छात्रों, महिलाओं और अधिकारियों ने साइकिल चलाकर “स्वस्थ बस्ती, स्वस्थ भारत” का संदेश दिया।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी व डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि “फिट इंडिया मूवमेंट तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाए।”गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महेश शुक्ल ने इसे पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण का सार्थक अभियान बताया।वहीं पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि “यह आयोजन बस्ती मैराथन के लिए नई प्रेरणा बनेगा।”मुख्य आयोजक एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि “संडे ऑन साइकिल केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक निरंतर आंदोलन बनेगा। हर रविवार बस्ती को फिटनेस की नई पहचान मिलेगी।”आयोजन में स्टेडियम प्रबंधन, सुनील टीवीएस और नवयुग मेडिकल सेंटर का विशेष सहयोग रहा।सांस्कृतिक प्रस्तुति सरगम सुर म्यूजिक ग्रुप के शिवम कुमार, ओम त्रिपाठी, समृद्ध लखमानी, आयुष मिश्रा और देवांश जायसवाल ने दी।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख, अधिकारी, छात्र-छात्राएँ और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बस्ती में आयोजित संडे ऑन साइकिल ने साबित किया कि जब समाज और युवा मिलकर आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी शहर स्वास्थ्य और जागरूकता की मिसाल बन सकता है।



