आयुर्वेद दिवस पर बताया जडी बूटियों का महत्व

आयुर्वेद से जटिल रोगों का इलाज संभवः गोष्ठी में दिया जनकारी

बस्ती । मंगलवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुर्वेदिक पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में आयुर्वेद दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. बीरेन्द्र बहादुर वर्मा और डा0 दीपिका गुप्ता ने आयुर्वेद के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि 23 सितम्बर के दिन विश्व आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है। इस साल पहली बार भारत में इसे मनाया जा रहा है। इसकी थीम है ‘लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद.’। भारत की जड़ें आयुर्वेद से गहराई से जुड़ी हैं. जब डॉक्टर नहीं होते थे तो वैद्य, हकीम या साधू आयुर्वेदिक औषधीयों का इस्तेमाल करके ही मरीजों को ठीक करते थे। वहीं, घर में भी अनेक आयुर्वेदिक उपाय आजमाए जाते हैं जो शरीर को बाहरी और अंदरूनी दोनों रूपों में फायदा देते हैं। वक्ताओं ने जडी बूटियों के महत्व और इलाज के विधियों की विस्तार से जानकारी दिया।

प्रबंधक डा0 वी0 के0 वर्मा ने कहा कि आयुर्वेद व्यक्ति-केंद्रित, प्रकृति-आधारित उपचारों पर जोर देता है, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है, और पाचन बेहतर होता है। यह बीमारियों को रोकने, तनाव कम करने, और समग्र जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है। कहा कि आयुर्वेद मंें जटिल रोगों के इलाज की पूरी क्षमता है।

निदेशक-डा0 आलोक रंजन वर्मा ने गोष्ठी में आये अतिथियों और छात्रों का स्वागत करते हुये कहा कि आयुर्वेद में साइड-इफेक्ट्स (दुष्प्रभाव) की संभावना कम होती है, और यह मधुमेह व हृदय रोग जैसी पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में भी प्रभावी हो सकता है। संपूर्ण सेहत के साथ पारिस्थितिकी संतुलन और सतत विकास को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष ‘लोगों के लिए आयुर्वेद, ग्रह के लिए आयुर्वेद’ की थीम के साथ आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित किया जा सकता है।

गोष्ठी में प्राचार्य आयुर्वेद डा0 चन्दा सिंह, उप निदेशक, डा0 मनोज मिश्र, हिमांशी वर्मा, डा0 लाल जी, डा0 अतुल श्रीवास्तव आदि ने आर्युवेद पर अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में मनोज गुप्ता, शिव प्रसाद चौधरी, उत्कर्ष दूबे, रितेश चौधरी, राजेश सिंह, रामस्वरूप, सतीश, शिव शंकर, बीरेन्द्र वर्मा, गोल्डी, फूलपती, रंजना, मनीषा, शालू, साजिया, माया, आदित्य उपाध्याय के साथ ही छात्र शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button