
नेपाल में प्रदर्शन, बॉर्डर पर अलर्ट
कमिश्नर और डीआइजी ने बॉर्डर एरिया में लिया जायजा
सिद्धार्थनगर: नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह और डीआईजी संजीव त्यागी ने सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा किया।
दोनों अधिकारियों ने ककरहवा (थाना मोहाना) और अलीगढ़वा (थाना कपिलवस्तु) बॉर्डर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीमा पर तैनात पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने, लगातार गश्त करने और संदिग्ध व्यक्तियों की सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि सभी जवान 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें और सीमा पार की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर समेत अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद, सीओ सदर विश्वजीत शौर्य, एसडीएम सदर, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट और दोनों थानों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।