सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र की पहली पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग संपन्न

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र की पहली शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने की। इस दौरान प्लेवे से लेकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभिभावकों ने परिणाम देखकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नए सत्र की शुरुआत में ही बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिसका श्रेय विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संसाधनों और शिक्षकों की लगन को जाता है। चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में तरक्की का मार्ग केवल शिक्षा और ज्ञान से होकर गुजरता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय में बच्चों की शिक्षा एवं संस्कारों के विकास के लिए किसी प्रकार की संसाधन की कमी नहीं आने दी जाएगी। वहीं, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है, और सूर्या परिवार बच्चों को शैक्षणिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्थान के बच्चे आगे भी जिले और प्रदेश स्तर पर टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि सूर्या परिवार सदैव विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा तकनीक और संसाधनों से जोड़कर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करता है। उप-प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, अविनाश श्रीवास्तव, अष्टभुजा त्रिपाठी, आरती चौधरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।
सूर्या परिवार की इस बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में भी बच्चों की शैक्षणिक उड़ान और ऊँचाईयों को छूती रहेगी।

Related Articles

Back to top button