सेंट्रल लाइब्रेरी भोपाल में पर्यावरण शिक्षण का किया गया आयोजन

भोपाल (मध्यप्रदेश)  शासकीय मौलाना आज़ाद केंद्रीय पुस्तकालय (सेंट्रल लाइब्रेरी) भोपाल में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन(एप्को) के अंतर्गत पर्यावरण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में पर्यावरण शिक्षा अधिकारी दिलीप चक्रवती ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण करने एवं ऊर्जा संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही पर्यावरण को बचाने एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए अधिक से अधिक प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया l इस कार्यशाला में 60 से अधिक युवाओं ने भाग लिया l अंत में पुस्तकालय की क्षेत्रीय ग्रंथपाल रत्ना वाधवानी एवं ग्रंथपाल निशा बातब ने कार्यशाला में शामिल युवाओं को पर्यावरण शिक्षा सामग्री का वितरण किया l इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रंथपाल के साथ समस्त स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे l

Back to top button