थाना पुरानी बस्ती की साइबर टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के खाते में 9,500 रुपये कराए वापस

बस्ती। थाना पुरानी बस्ती की साइबर टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को बड़ी राहत देते हुए 9,500 रुपये की रकम उसके खाते में वापस कराई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत किया गया

प्रभारी निरीक्षक जयदीप दूबे के नेतृत्व में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से 20 दिसंबर 2025 को धोखाधड़ी से निकाली गई धनराशि को संबंधित प्रक्रिया के माध्यम से वापस कराया। पुलिस की इस पहल से साइबर अपराध के शिकार लोगों में विश्वास बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button