
पत्नी पीड़ित पति ने डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के लोरिकपुर निवासी शिवम पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर पाण्डेय ने डीआईजी, पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर पत्नी की प्रताड़ना से न्याय दिलाने, मामले की जांच कराने की मांग किया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों को दिये पत्र में पत्नी पीड़ित पति शिवम पाण्डेय ने कहा है कि उसकी शादी 24.11.2024 को रूचि पाण्डेय पुत्री रामप्रकाश शुक्ला ग्राम कुरमौर थाना लालगंज से हुई थी। शादी के 5 महीने रहने के बाद रूचि पाण्डेय अपने मायके चली गई , पति शिवम ने उसे कई बार लाने का प्रयास किया लेकिन उसने ससुराल आने से मना कर दिया और 10 लाख रूपये की मांग करने लगी । कहा कि पैसा नही दोगे तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार वालो को मुकदमें में फंसा दूंगी। शिवम ने पत्र में कहा है कि उसके उपर घर की समस्त जिम्मेदारी है, उसके पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है । पैसा न दे पाने के कारण उसकी पत्नी द्वारा कहा जा रहा है कि वह नपुसंक है जबकि उसने पति धर्म का फर्ज निभाया है। शिवम पाण्डेय ने कहा है कि उसकी पत्नी का चाल, चलन, स्वभाव ठीक नही है। वह बार-बार किसी प्रधान चाचा का नाम लेती है। इसके बावजूद यदि उसकी पत्नी चाहे तो वह उसे रखने को तैयार है। उसका पूरा परिवार पत्नी के व्यवहार, फर्जी आरोपों से काफी त्रस्त है। पत्नी से पीड़ित शिवम ने पुलिस उच्चाधिकारियों से मामले की जॉच कराकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।





