
गरीबों की सेवा में अग्रणी डॉ. अजय कुमार चौधरी को “अमर उजाला समर्पण सम्मान” से नवाजा गया
गोरखपुर।चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में हमेशा आगे रहने वाले डॉ. अजय कुमार चौधरी को अमर उजाला समर्पण समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान रेडिसन ब्लू होटल, गोरखपुर में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी द्वारा प्रदान किया गया।
डॉ. अजय कुमार चौधरी की अनुपस्थिति में अनंता हॉस्पिटल डायरेक्टर राहुल चौधरी ने यह सम्मान ग्रहण किया।
डॉ. चौधरी को यह सम्मान समाज के प्रति उनके निरंतर समर्पण, मानवीय संवेदनाओं और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।



