
14वां बस्ती मैराथन 2025 : स्वस्थ, स्वच्छ और नशामुक्त बस्ती का संकल्प लेकर दौड़े 4386 धावक
बस्ती। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित 14वां बस्ती मैराथन 2025 रविवार को अत्यंत भव्य रूप से संपन्न हुआ।
“नशा मुक्त, स्वच्छ और स्वस्थ बस्ती” के संदेश के साथ हुई इस ऐतिहासिक दौड़ में कुल 4386 धावकों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन और शुभारंभ मैराथन का शुभारंभ शास्त्री चौक से हुआ।
सांसद जगदंबिका पाल, विधायक अजय सिंह और पूर्व आईएएस ओम नारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
डीआईजी संजीव त्यागी ने स्वयं दौड़ में भाग लेकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथियों के प्रेरक विचार
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मबल और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव हैं, जबकि कथा वाचक शांतनु जी महाराज ने युवाओं से योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
सुरक्षा और व्यवस्था
कार्यक्रम में पुलिस, नगर पालिका और सैकड़ों स्वयंसेवकों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
पूरे मार्ग पर जल वितरण, चिकित्सा और यातायात नियंत्रण की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।
विजेताओं को मिला सम्मान
महिला वर्ग में पूजा वर्मा, डिंपल, पूजा निषाद क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग में प्रिंस राज यादव, पंकज यादव और कुलदीप शीर्ष तीन विजेता बने।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनभागीदारी और संदेश
मैराथन केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का अभियान रही।
दौड़ के दौरान नशा मुक्ति, स्वच्छता, और फिटनेस के संदेश दिए गए।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा “बस्ती मैराथन अब केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि जन-जुड़ाव और सामाजिक चेतना का प्रतीक बन चुकी है।”



