गोंड महासभा के शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह में एकजुटता पर जोर
मुद्दों को लेकर तेज होगा संघर्ष- रामनाथ गोेंड
बस्ती। अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा का शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष बलराम गोंड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद गोेंड ने विरसा मुण्डा और वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही उनके जीवन संघर्षो पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि गोंड समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ गोेंड ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरा करने के लिये चरणबद्ध कार्य योजना बना लिया गया है। गोंड समाज को अनुसूचित जाति, जन जाति का प्रमाण पत्र बनवाये जाने के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय गोंड ने एकजुटता पर जोर दिया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महामंत्री अमित गांेड, जिला उपाध्यक्ष गिरिजाशंकर गोंड, छांगुर राम गोंड, रामजी गोंड, रामलगन गोंड, रघुवर प्रसाद गोंड, दयाराम गोंड, सुखराम गोंड, जतिन गांेड, राम प्रीत गोंड, डा. सुभाष गोंड, रामचन्द्र गोंड, अवधेश नरायन गांेड, दिनेश चन्द्र गांेड, गंगाराम गांेड, गंगाराम गोंड, राजकुमार गोंड, अवधेश नरायन गोंड, धर्मेन्द्र कुमार गोंड, राम नरेश गोंड, रन्जू गोंड, ममता, ललित नरायन गोंड, सुखराम गोड, राजनरायन गोंड, राम सूरत गोंड,, निर्माेही गोंड, ज्ञान प्रकाश गोंड,, काशी प्रसाद गांेड, अरूण गोंड, प्रवीन धुरिया के साथ ही बड़ी संख्या में गोड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।





