डिजिटल शिक्षा की ओर कदम: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल बस्ती में 100 से अधिक बच्चों को मिला टैबलेट व लैपटॉप

बस्ती। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, बस्ती में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट एवं लैपटॉप वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह रहे। उन्होंने कहा कि “डिजिटल युग में शिक्षा के साथ तकनीक का समावेश अनिवार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘डिजिटल इंडिया’ के संकल्प को साकार करने में ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय सिंह गौतम, क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल चौधरी, प्रेक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशांत पांडेय, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव, अखंड सिंह, अमृत वर्मा, नितेश शर्मा, राघवेंद्र सिंह, दिलीप पांडेय, अवनीश सिंह, अश्वनी श्रीवास्तव, एवं सत्येंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक अनूप खरे,ने कहा कि “विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को सिर्फ पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना है ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बन सकें। यह टैबलेट और लैपटॉप वितरण कार्यक्रम उसी दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है।”

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को डिजिटल संसाधनों का सही उपयोग कर अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button