मुंडेरवा स्टेशन पर दिल्ली-मुंबई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग

वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ ने डीआरएम को भेजा पत्र

बस्ती। वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ ने मुंडेरवा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों के स्टॉपेज तथा स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) को पत्र भेजा है।उन्होंने कहा कि मुंडेरवा चीनी मिल पूर्वांचल की सबसे पुरानी और सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाली मिलों में से एक है, जहां हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त है। इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मुंबई और दिल्ली रोजगार व व्यवसाय के उद्देश्य से नियमित रूप से आते-जाते रहते हैं।

श्रीवास्तव ने बताया कि संतकबीरनगर जनपद के सेमरिहवा, टेमा, दुधारा, बाघनगर सहित अन्य स्थानों के लोगों के लिए मुंडेरवा सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। बावजूद इसके, उन्हें दिल्ली या मुंबई की ट्रेनों में यात्रा करने के लिए बस्ती, संतकबीरनगर या गोरखपुर तक जाना पड़ता है, जिससे आम यात्रियों को काफी असुविधा होती है।उन्होंने कहा कि यदि मुंडेरवा स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों का एक-एक स्टॉपेज दे दिया जाए, तो क्षेत्र के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।मनमोहन श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि यदि डीआरएम स्तर पर मांग नहीं मानी गई, तो वे मुंडेरवा क्षेत्र के नागरिकों के साथ रेल मंत्री से मिलकर यह मुद्दा उठाएंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button